
Akhilesh Yadav : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान जब अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण से जुड़ा एक सवाल पूछा तो अनिरुद्धाचार्य उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.
जब राजनीति के मंच पर धर्म से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और जवाब के बजाय चुप्पी में बदल जाए, तब ऐसी मुलाकातें सिर्फ चर्चा नहीं, इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आमने-सामने नजर आते हैं. यह कोई साधारण भेंट नहीं, बल्कि दो विचारधारा की दीवार है जहां शब्दों से आग निकलती है और संवाद की जगह दूरी रह जाती है. वायरल वीडियो में अखिलेश यादव ने जब श्रीकृष्ण को लेकर एक सवाल पूछा तो अनिरुद्धाचार्य जवाब नहीं दे पाए. ये पल सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में आ गया, जिसमें कथावाचक को खूब निशाना बनाया जा रहा है.
समाज की सोच को झकझोरने के लिए पूछा गया था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच एक मुलाकात होती है, जो देखते-ही-देखते एक विचारात्मक टकराव में बदल जाती है. इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर सवाल पूछते हैं जो सवाल शायद किसी राजनीतिक मंच से नहीं, बल्कि समाज की सोच को झकझोरने के लिए पूछा गया था.
एक सवाल पर वे कोई साफ जवाब नहीं दे पाते
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्धाचार्य से पूछे गए एक सवाल पर वे कोई साफ जवाब नहीं दे पाते. कुछ पल की खामोशी के बाद अखिलेश यादव उन्हें देखते हैं और तीखे अंदाज में कहते हैं ” यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग हो गया.” इसके बाद अखिलेश यादव यहीं नहीं रुकते, वो एक सीधी और तीखी टिप्पणी करते हैं, आगे से किसी को शूद्र मत कहना. इसके बाद वो वहां से रवाना हो जाते हैं. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक्स अकाउंट से शेयर किया गया
यह वीडियो @surya_samajwadi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देखा चुके हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये बाबा फर्जी है, इसे कुछ नहीं आता. एक और यूजर ने लिखा जब एक पढ़ा लिखा और अनपढ़ मिल जाएं तो यही होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा गजब मुलाकात रही, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें : 133 दिन, 21,660 गिरफ्तार! ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ में पंजाब पुलिस ने ऐसे ध्वस्त किया ड्रग माफिया – जानिए पूरी कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप