Biharबड़ी ख़बर

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज

Bihar News : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपराधियों की जल्द गिरफ्तार तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे केवल लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर एक सुनियोजित चोट बताया. कहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई

प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज “इर्दिश” के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक महिला यूट्यूबर पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है, जो अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता

साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई

साइबर थाने के पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक मामला सामने आया, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में पटना साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा दी गई

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने समस्तीपुर साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिसमें उन्हें बम से उड़ा कर हत्या करने की धमकी दी गई है. यह धमकी “इर्दिश” नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा दी गई है,

यह भी पढे़ं : 75 की उम्र में रिटायरमेंट का इशारा? मोहन भागवत के बयान से मोदी को लेकर सियासत गरमाई, केजरीवाल ने फिर उठाए सवाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button