Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

होटल-ढाबा मालिकों के नेम प्लेट विवाद पर जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया, कहा- ‘बेवजह किसी को परेशान नहीं…

Jayant Chaudhary : कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल और ढाबा मालिको की पहचान को लेकर चल रहे विवाद पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी चौकाने वाला बयान दिया है.

इस बार सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा से पहले ही योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल और ढाबा संचालकों के लिए पहचान बताना अनिवार्य कर दिया है. इस फैसले के बाद अब प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पहचान को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. जयंत चौधरी ने इस मुद्दे पर ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को चौंका दिया है.

बेवजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए : जयंत चौधरी

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से जब मीडिया ने पूछा कि ‘कुछ हिंदू संगठन कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे वालों की नेम प्लेट चेक कर रहे, उनके आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं. इसको आप किस तरीके से देख रहे हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा, “बेवजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए, सौहार्द बना रहे. कांवड़ियों की अभी तक सुरक्षा न होने के अखिलेश यादव के बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सब कांवड़िए सुरक्षित हैं. वहीं कांग्रेस संसद इमरान मसूद के बयान ‘कांग्रेस सरकार आने पर वक्फ संशोधन बिल वापिस होगा’ पर कहा अगर आएगी तब देखेंगे.

मेरठ में एक नया अध्याय लिखा जाएगा : जयंत चौधरी

आईआईटी रोपड़ और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्विद्यालय के बीच एमओयू साइन होने पर जयंत चौधरी ने कहा है कि, मेरठ में एक नया अध्याय लिखा जाएगा, अब वैज्ञानिक सीधे किसानों के बीच रहेंगे, नए आविष्कार खेत तक जाएंगे, आज इसकी मजबूत नींव रखी गई है. जयंत चौधरी मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्विद्यालय में आधुनिक लैब का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : 110 नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.8 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button