Biharबड़ी ख़बर

गोपाल खेमका हत्याकांड पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर प्रतिकिया दी है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस मामले को लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस मर्डर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बना दिया है.

इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां “नया नॉर्मल” बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम है. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता, जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की. अब समय है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.

बिहार के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात बीते शुक्रवार को रात करीब 11:40 बजे गांधी मैदान क्षेत्र में हुई.

अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी थी

वहीं पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, स्थानीय थाने के अधिकारी और गश्ती दल में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खेमका को एक अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी थी.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button