
Bageshwar Dham Incident : छतरपुर के बागेश्वर धाम में आरती के समय एक बड़ा हादसा हो गया जब तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते टेंट अचानक गिर पड़ा. इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि करीब दस लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम परिसर में बृहस्पतिवार यानी आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. सुबह आरती के समय अचानक एक टेंट गिर पड़ा और अफरा-तफरा मच गई. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, वहीं करीब दस लोग घायल हो गए हैं.
श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे. उसी दौरान तेज हवा या निर्माण में खामी की वजह से एक भारी टेंट गिर पड़ा. कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और अफरा-तफरी मच गई.
कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही
टेंट खड़ा करने के दौरान लगाए जा रहे लोहे के रोड में एक श्रद्धालु की सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते प्रशासन और धाम प्रबंधन समिति ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं और स्थिति पर नियंत्रण पाया.
बता दें कि मृतक का नाम श्याम लाल कौशल है और उनकी उम्र 50 वर्ष थी. वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले थे लेकिन उनका मूल गांव उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप