
UP News : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते हैं, लेकिन वो धर्म के विरोधी नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक मजबूरियों के चलते उन्हें ऐसा रूख अपनाना पड़ता है.
संत कबीर नगर में बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीतिक पारा चढ़ना तय है. बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की खुलकर तारीफ की है.
तारीफ करते हुए कहा अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति
बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं. उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा करते थे, श्री कृष्ण के वंशज हैं. अखिलेश यादव ने अभी बहुत ही सुंदर मंदिर बनवाया है.
अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते हैं, वो धर्म के विरोधी नहीं हैं, मजबूरी उनसे करवा रही है. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के चौथी पुण्यतिथि में अतिथि के रूप में आए थे.
इटावा में कथा वाचक को जो मारा पीटा गया वो बहुत गलत
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने इटावा कथा वाचक मामले को लेकर कहा है कि इटावा में कथा वाचक को जो मारा पीटा गया वो बहुत गलत है. बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि कथा कहने का अधिकार सभी को है जो लोग शूद्र होने के नाते कथा वाचक की आलोचना करते हैं, उनको वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए, लेकिन उसके बाद जिस प्रकार जाति की राजनीति हो रही किसी जाति विशेष को अपमानित करने का काम हो रहा है. यह भी नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : BJP नेता ने पूर्वांचल के लोगों को बताया रोहिंग्या! संजीव झा बोले- या तो माफी मांगो या हर जगह झेलो विरोध
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप