
Earthquake : ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. भूकंप तुर्किये की सीमा तक महसूस हुआ. लोग घरों से निकलकर भागने लगे, सात लोगों के घायल होने की खबर है.
मंगलवार को ग्रीस के डोडेकेनीज द्वीप क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC)द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंपीय घटना तुर्की सीमा के पास हुई. ईएमएससी ने पुष्टि की कि भूकंपीय 68 किमी (42 मील) की गहराई पर आया था. इस बीच तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक मंगलवार यानी आज की सुबह भूमध्यसागरीय तटीय शहर मारमारिस में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. मारमारिस के गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने बताया कि अपने घरों से भागने की कोशिश करते समय सात लोग घायल हो गए, कुछ लोग खिड़कियों या बालकनियों से कूद गए.
कम से कम सात लोग घायल हो गए
वहीं भूमध्य सागर में केंद्रित भूकंप मंगलवार की सुबह 2.17 बजे आया और ग्रीक द्वीप रोड्स सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया. भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों से बाहर निकलकर भागते नजर आए. तुर्किये के मारमारिस शहर में मंगलवार की सुबह 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. यह इलाका भूमध्यसागर के किनारे है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, घरों से भागते समय कम से कम सात लोग घायल हो गए.
ग्रीक द्वीपों पर भी हल्के बूकंपीय झटके महसूस हुए
पूर्वी भूमध्य सागर में मंगलवार को व्यापक भूकंपीय गतिविधि महसूस की गई. तुर्की में यह भूकंम विशेष रूप से एजियन और भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्रों में तीव्रता से महसूस किया गया. इसके अलावा, मिस्र, सीरिया, लेबनान के कुछ शहरों और ग्रीक द्वीपों पर भी हल्के बूकंपीय झटके महसूस हुए. हालांकि अबतक किसी बड़ी दुर्घटना या क्षति की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के बाद नागरिकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं
बता दें कि तुर्किये भूकंप के प्रमुख फॉल्ट लाइनों पर स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. देश में साल 2023 में, 7.8 तीव्रता के भूकंप ने दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया था, जिसमें 59,000 से अधिक लोग मारे गए थे और काफी संख्या में इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं थीं.
यह भी पढ़ें : शिक्षा माफिया को बचाने के लिए फीस रेगुलेशन बिल छिपा रही भाजपा, ‘‘आप’’ विधायक करेंगे जनता से रायशुमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप