
Delegation in leadership : भारत, हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति के तहत कई अलग-अलग देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को वैश्विक मंचों पर साझा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर रवाना तैयार किया गया है. इस शुक्रवार यात्रा से पहले कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि भारत आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेगा.
भारत आतंकवाद का विरोध करता है – शशि थरूर
कांग्रेस सांसद थरूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल का पहला पड़ाव अमेरिका के गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन रखा जाएगा. वहीं इस दौरान वे न्यूयॉर्क जाएंगे जहां 9/11 स्मारक पर जाकर वह दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंकवाद का विरोध करता है साथ ही उन निर्दोषों को याद करता है जो आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि बीते चार दशकों से भारत आतंकवाद के हमलों का सामना करता रहा है. जिसके चलते यह यात्रा उसी प्रतीकात्मक संदेश के साथ शुरू की जा रही है. शशि थरूर गुयाना के बाद वहां के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे साथ ही वह सरकारी अधिकारियों व मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF से फिर मिली राहत की उम्मीद
“हम अपने अनुभव साझा करेंगे” – थरूर
इतना ही नहीं अमेरिका में भी वे लोगों से मिलकर भारत का अनुभव साझा करेंगे. इस कडी के बीच वह लोगों को सदेंश देंगे कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठाए है. आने वाले वक्त में भारत का रुख क्या अपना सकता है उन्होंने कहा कि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि बीते कुछ वर्षों में हम क्या सहते आए हैं और क्यों अब हम इससे समझौता नहीं करेंगे.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का बयान
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अहम जिम्मेदारी उन्हें दी है कि वे दुनिया को यह बताएं कि भारत आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति पर कायम है साथ ही पाकिस्तान द्वारा तैयार किए गए आतंकी ढांचे को वैश्विक मंच पर उजागर कितना जरूरी है क्योंकि यह सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी कितना बड़ा खतरा है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप