‘मैं राजनीति को अपना पूर्णकालिक पेशा नहीं मानता…’ PM पद की चर्चा पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath Statement : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी और अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं पर जवाब दिया है। उनका ये जवाब तब आया है जब पिछले दो दिनों से पीएम मोदी की रिटायरमेंट की चर्चाएं चल रही थीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वह राजनीति को अपना पूर्णकालिक काम नहीं मानते हैं।
बता दें कि एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी, बीजेपी में उत्तराधिकारी और उत्तर प्रदेश की दशा-दिशा के बारे में लंबी बातचीत की।
एक बड़ा तबका आपको PM देखना चाहता है
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे एक दिलचस्प सवाल पूछा गया कि आरएसएस आपको पसंद करती है, मोदी जी आपको पसंद करते हैं, आपको उपयोगी कहते हैं, इस देश का एक बहुत बड़ा तबका आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, कभी न कभी, तो इसके बारे में क्या कहेंगे आप?
इस प्रश्न का सीधा जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं राजनीति को अपना पूर्णकालिक पेशा नहीं मानता हूं। उन्होंने कहा, “देखिए मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश की जनता के लिए पार्टी ने मुझे यहां लगाया है, और राजनीति मेरे लिए एक फुलटाइम जॉब नहीं है, ठीक है इस समय हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन मैं वास्तव में हूं तो एक योगी।”
अपने भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं को खुला रखते हुए उन्होंने कहा, ” हमलोग जिस समय तक हैं… हैं। काम कर रहे हैं। इसकी भी एक समय सीमा होगी।”
आपको बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा जोर पकड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में (30 मार्च) नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था। इसके बाद विपक्षी दल इस बारे में चर्चा कर रहे हैं।
संजय राउत की टिप्पणी से शुरू हुई चर्चा
गौरतलब हो कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में संघ मुख्यालय नागपुर गए थे, जहां उन्होंने कथित रूप से अपना ‘रिटायरमेंट एप्लीकेशन’ दिया।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अब राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व में बदलाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि संघ अगले प्रधानमंत्री के चयन की भूमिका में रहेगा, और यह नेता महाराष्ट्र से हो सकता है।
राउत ने कहा, “RSS से जुड़ी दो अहम बातें मुझे समझ आई हैं—पहली, संगठन देश के नेतृत्व में परिवर्तन चाहता है और दूसरी, पीएम मोदी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और वह खुद भी बदलाव चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को अब ’75 वर्ष की उम्र सीमा’ वाला नियम याद दिला दिया गया है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप