Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

PM मोदी के विजन के अनुरूप होगा राजधानी भोपाल और प्रदेश का विकास : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए जिस तरह के कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी वह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण और नए कन्वेंशन सेंटर से पूर्ण हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ ही शहरों में जनता से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। नए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की लागत 100 करोड़ रुपए होगी।

भोपाल के लिए यह अनूठी सौगात

वर्ष 2026 में बनकर तैयार होने वाला यह सेंटर निश्चित ही भोपाल के लिए यह अनूठी सौगात होगा। नवीन सेंटर में करीब 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम 300 व्यक्ति के लिये हॉल 200 व्यक्तियों के लिये मीटिंग हॉल भोजन के लिये 2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल होगा।

पार्किंग व्यवस्था भी होगी

अतिथियों के लिए सर्वसुविधायुक्त 15 कमरे जिनमें पांच सुइटस एवं दस अतिरिक्त बड़े कुल 40 बेड क्षमता वाले कमरे पुराने एवं नवीन भवनों के बीच बफर ओपन स्पेस होगा। नवीन सेंटर में करीब 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी होगी।

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button