‘सपा के सभी नेता औरंगजेब के दीवाने हैं…’,अबू आजमी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

अबू आजमी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

अबू आजमी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

Share

Abu Azmi Statement : अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया। इसी पर ही नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा, सपा के सभी नेता औरंगजेब के दीवाने हैं। ऐसे बयान अस्वीकार्य हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान देश बर्दाश्त नहीं कर सकता। अखिलेश यादव को अबू आजमी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर और असहिष्णु शासक नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई मंदिरें भी बनवाई थीं। औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने अगर मंदिर तोड़े तो की मस्जिदें भी तोड़ी थी, इसमें हिंदू-मुस्लिम करने की कोई जरूरत नहीं है।

FIR दर्ज की गई

दरअसल, आपको बता दें कि औरंगजेब को लेकर अबू आजमी ने बयान दिया। इसी पर ही विधायक अबू आजमी के खिलाफ नौपाड़ा थाने में FIR दर्ज की गई है। इस एफआईआर को मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर किया गया है। इसके बाद, बीएनएस की धारा की बात करें तो 299, 302, 356(1), 356(2) है।

जानकारी के लिए बता दें कि अबू आजमी के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है। एनडीए नेताओं ने अबू आजमी के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी ने शिवाजी के अपमान का दावा किया।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में रच सकते हैं इतिहास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप