विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में रच सकते हैं इतिहास

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में रच सकते हैं इतिहास
Virat Kohli Records : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते हैं लेकिन आज टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती होने वाली है। इस मैच में विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और वे महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम और फैंस को विराट कोहली से एक बेहतर पारी की उम्मीद होगी।
इतिहास रचने की दहलीज पर
विराट कोहली का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा रहा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। आईसीसी के नॉकआउट मैचों में कोहली के आंकड़े काफी बेहतर हैं। विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
नॉकआउट मैचों में 939 रन दर्ज
विराट कोहली के नाम नॉकआउट मैचों में 939 रन दर्ज हैं। अगर विराट सेमीफाइनल में 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली ने 133 रन बनाए
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए तीन मैचों में विराट कोहली ने 133 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। विराट कोहली ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप