‘विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा’,महाकुंभ 2025 के समापन के बाद बोले CM योगी

CM Yogi in Prayagraj : 45 दिन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ आयोजन का समापन हो गया। इसी कड़ी में सीएम योगी ने महाकुंभ आयोजन पर बात की। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ को भी याद किया। इसी दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था।
सीएम योगी ने कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले 2 महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना।
वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे : सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना हुई, हम पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था – यही विपक्ष कर रहा था, लेकिन, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया, उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।
‘अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई’
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ। इसमें 66.30 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका। विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। मौनी अमावस्या पर आठ करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष लगातार भ्रम फैलाता रहा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल करता रहा।
यह भी पढ़ें : सेना के वाहन पर गोलीबारी के बाद राजौरी में सर्च ऑपरेशन तेज, ड्रोन का हो रहा प्रयोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप