Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है तो हमारी सरकार यह अपराध करती रहेगी : CM योगी

Budget Session of Assembly : यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सदन को सीएम योगी ने संंबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर बात की और विपक्ष पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और टीएमसी नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया। अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है, तो हमारी सरकार वह अपराध करती रहेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मेरी इच्छा थी कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान एक दिन हम सत्र(बजट) का आयोजन प्रयागराज में ही क्यों ना करें, लेकिन मुझे मालूम था कि सपा इसका विरोध करेगी। सपा किसी अच्छे काम का कभी समर्थन नहीं कर सकती है। किसी भी बड़े काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है।

‘…कोई भी सभ्य समाज इस्तेमाल नहीं करेगा’

सीएम योगी ने कहा कि वे (विपक्ष) पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ हैं। पिछले सत्र में महाकुंभ की चर्चा और तैयारी चल रही थी। हम योजनाओं पर चर्चा करते और आपके सुझाव लेते, लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूछा कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया जो कोई भी सभ्य समाज इस्तेमाल नहीं करेगा।

आगे कहा कि लालू यादव ने कुंभ को ‘फालतू’ कहा. सपा के एक अन्य साथी ने कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उपहास, विरोध और स्वीकृति। स्वीकार्यता का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि शुरू से ही इसका विरोध करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुपचाप वहां (महाकुंभ) गए और पवित्र स्नान किया।

यह भी पढ़ें : NGT की रिपोर्ट आई सामने, संगम का पानी नहाने योग्य नहीं, योगी सरकार पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button