Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP NEWS : दवाई और इलाज का इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार : अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav targeted : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचे। उन्होंने कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का लगातार बजट आ रहा है, जो बुनियादी चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है आज यूपी में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बगल में HCL है, कई हजार लोगों को प्रोफेशनल जॉब मिले, कम से कम हम लोगों ने डिलीवरी बॉय नहीं बनाया, व्हाइट कॉलर जॉब दी। इनके हाथ में कोई चीज दे दो सब बिगड़ सकती है, मिस मैनेजमेंट की सबसे बड़ी स्टोरी बनेगी। अगर कोई बीमार हो जा रहा है तो सही समय पर सही दवाई और इलाज का इंतजाम सरकार नहीं कर पा रही है।

‘यूपी में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित’

अखिलेश यादव ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी पता नहीं लोगों को कहां-कहां जाना पड़ रहा है। इस सरकार का लगातार बजट आ रहा है, जो बुनियादी चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। आज यूपी में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। अगर कोई बीमार हो जा रहा है तो सही समय पर सही दवाई और इलाज का इंतजाम सरकार नहीं करा पा रही है।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में ये जो कैंसर संस्थान बना था ये रिसर्च कैंसर संस्थान इसलिए बनाया गया था, जिससे गरीबों को यहां पर इलाज हो सके और उन्हें इसकी जानकारी मिलती रहे, जब हम इस संस्थान में गए तो सपा सरकार ने जहां तक काम छोड़ा था और जिस रूप में काम बढ़ाना चाहिए था वो नहीं बढ़ा।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुक्तसर के डीसी को किया गया निलंबित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button