महाकुंभ में कल्पवासी टेंट में लगी आग, एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से हुआ हादसा

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Share

Mahakumbh 2025 : रविवार की सुबह महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। लेकिन टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार को एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने दस मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।

जलकर खाक हो गया

मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुंभ प्रमोद शर्मा ने मीडिया को बताया कि आग लगने की सूचना ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा स्थापित टेंट में लगी थी। यह टेंट करमा प्रयागराज निवासी राजेंद्र जायसवाल का था। सूचना के बाद तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर दस मिनट में काबू पा लिया गया लेकिन टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

कुछ अधिक नुकसान नहीं हुआ

इससे पहले सात फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए थे। यह आग सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी थी। गनीमत रही थी कुछ अधिक नुकसान नहीं हुआ था।

15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे

महाकुंभ से सटे छतनाग गांव के किनारे बनी टेंट सिटी जस्ट ए शिविर में तीस जनवरी को आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के समय कॉटेज के अंदर कोई नहीं था।

शिविर में आग लग गई थी

वहीं 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था और बांस-फूस के बने कई कॉटेज जलकर राख हो गए थे। इस दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फटे थे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में जीत के बाद अब कितने राज्यों में है बीजेपी की सरकार?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप