बड़ी ख़बर

‘पहली बार बीजेपी को वोट किया’, मौलाना रशीदी ने बताई यह वजह

Maulana Rashidi Statement : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 तारीख को आएंगे। इससे पहले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौलाना रशीदी ने कहा कि मैंने बीजेपी को वोट देकर उस परसेप्शन को तोड़ने की कोशिश की है, जिसमें माना जाता है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते हैं। सभी राजनीतिक दल मुस्लिमों के साथ एक जैसा बर्ताव करते हैं।

उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी को वोट किया है। मौलाना रशीदी ने कहा कि मैंने जिंदगी में पहली बार बीजेपी को वोट किया है। सभी राजनीतिक दल मुस्लिमों के साथ एक जैसा बर्ताव करते हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ ज्यादा ही कर दिया, जब हम किसी पार्टी को वोट करते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि वह पार्टी हमारे अधिकारों की रक्षा करेगी।

‘मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए वोट करता…’

उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी को एक बार गले लगाना चाहता हूं। मैं उन्हें ठीक उसी तरह गले लगाना चाहता हूं, जैसे उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति को गले लगाया था। मैं चाहता हूं कि मोदी जी भी मुझे गले लगाएं। बीजेपी भी सच्चे मन से मुस्लिमों को गले लगाए।

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा हूं कि एकजुट होकर वोट करो। मैं कह रहा हूं कि हमें उस परसेप्शन को तोड़ने की जरूरत है, जिसमें माना जाता है कि मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए वोट करता है। बीजेपी हमारे लिए अछूत नहीं है और ना ही हम कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के बंधुआ मजदूर हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल 70 सीटों पर हुई वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button