Uttar Pradesh

आज महाकुंभ में स्नान करेंगे भूटान नरेश, सीएम योगी रहेंगे साथ मौजूद, जानें पूरा कार्यक्रम

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में सुबह से ही श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे।

भूटान नरेश विशेष विमान से लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वे लोग अरैल पहुंचेंगे।

तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। जिग्मे खेसर के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। सीएम भूटान नरेश के स्वागत के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

संगम नोज पर स्नान करेंगे

भूटान के राजा विशेष विमान से लखनऊ से करीब 10:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद सीएम उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वे लोग अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद क्रूज से किला घाट जाएंगे। फिर संगम नोज पर स्नान करेंगे।

हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और पूजन के बाद भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे। इस दौरान सीएम भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button