Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

महाकुंभ भगदड़ के दो दिन बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाए गए अज्ञात मृतकों की तस्वीरें

Mahakumbh : बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कुछ तस्वीर लगाई गई हैं। इनमें उन मृतकों की भी तस्वीर लगाई गई हैं जिनके शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ से मौत का शिकार हुए श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल कैंपस स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मरने वालो की तस्वीर लगाई गई हैं। जिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है उनके शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जिन किसी के परिवार के महाकुंभ की भगदड़ में गायब हैं वो इन तस्वीरों को देखकर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की ये तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस में दो स्थानो पर लगाई गई हैं। इनमें से कुछ मृतकों को रंगीन तस्वीरें तो हैं तो कुछ की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाईं है। ये वो तस्वीरें हैं जिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है उनके शव इसी पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जिनके परिवार के लोग महाकुंभ क्षेत्र से लापता है वो इस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहले तस्वीरों से अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

भी तक पहचान नहीं हुई है

ये तस्वीरें बृहस्पतिवार की पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाई गई हैं। इनमें उन मृतकों की भी तस्वीर लगाई गई हैं जिनके शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। ऐसे दो दर्जन से अधिक तस्वीरें हैं जो पोस्टमार्टम के बाहर लगाई गई है। अभी तक इन मृतकों की पहचान नहीं हुई है एक बार तस्वीरें देखकर दावा करने वाले परिवारो को ही बाद में शवों की पहचान कराई जाएगी।

बाद भगदड़ मच गई

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले रात को संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई थी जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के दौरान भीड़ संगम किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ती चली गई। जिसके बाद एक बड़ा हादसा हो गया प्रशासन के मुताबिक इस भगदड़ में तीस लोगों की जान चली गई है जबकि 90 लोग घायल हो गए थे।

संख्या बढ़ सकती है

वहीं डीआईजी वैभव कृष्णा ने घटना के दिन शाम को प्रेस वार्ता में दावा किया था कि जिन तीस लोगों की मौत हुई हैं उनमें से 25 लोगों की पहचान हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो दर्जन तस्वीरें लगाई गई हैं उससे प्रशासन के दावे पर सवाल खड़ा हो रहा है माना जा रहा है कि महाकुंभ में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button