
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के दौरान भगदड़ की दर्दनाक घटना के बाद, बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं स्नान करें ताकि कोई अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि भीड़ की अधिकता से बचने के लिए यह जरूरी है कि लोग सुरक्षित रहें और सनातन धर्म का मजाक बनाने का मौका न मिले।
महंत शास्त्री ने कहा, “यह बहुत दुखद और ह्रदयविदारक घटना है। जो जहां हैं, वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अनहोनी न हो और हमें सनातन धर्म का मजाक बनाने का मौका न मिले। अगर सनातन का मजाक होगा, तो भारत का भी मजाक होगा और हम विश्व गुरु नहीं बन सकते। जो लोग इस दुखद घटना पर राजनीति कर रहे हैं, भगवान हनुमान जी उन्हें सद्बुद्धि दें।”
उन्होंने यह भी कहा, “शव और शिव पर टिप्पणी का कोई मतलब नहीं होता। यह विषय केवल श्रद्धा और सम्मान का है।”
एक दिन पहले भी की थी यह अपील
धीरेंद्र शास्त्री ने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आने वालों से वीडियो जारी कर अपील की थी कि वे जहां हैं वहीं रहें और अपने घर के आसपास के सरोवर में स्नान कर लें। बागेश्वर धाम के महंत ने कहा था, ”भीड़ बहुत बढ़ गई है कि जो जहां है सुरक्षित रहें। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना होवे, भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है. जो जहां है वहीं रहें ताकि सुरक्षित और संरक्षित रहें। आसपास के सरोवर में और घर में स्नान कर लें। यह भी सतकर्म का काम है। पर्व के समय में प्रयागराज ना आए। सामान्य दिनों में आएं।
अब तक 27 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बता दें कि मंगलवार रात को महाकुंभ में भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई और 60 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन घायलों का संबंध मध्य प्रदेश से है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
आज, 30 जनवरी को 1.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, और अब तक 27 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं।
महंत शास्त्री की यह अपील श्रद्धालुओं की सुरक्षा और श्रद्धा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, ताकि इस महाकुंभ के अवसर पर कोई और दुर्घटना न हो।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप