Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, आधी रात मची भगदड़, अधिकारियों ने क्या कहा ?

Stampede in Mahakumbh : महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या को श्रद्धालओं का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 8 से 12 करोड़ लोग उपस्थित हैं। अब हम बात करते हैं, महाकुंभ में मची भगदड़ की, जब महाकुंभ में भगदड़ मची। भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसी संबंध में महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने बात की।

महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा, अमृत स्नान शुरू होने वाला है, जो परंपरागत क्रम है उस तरह से यह होगा। पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके परंपरागत क्रम में जाने में मदद करेगा। स्थिति नियंत्रण में है। हम आज सुबह की घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। यह लोगों की भारी भीड़ के कारण हुआ। 10 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा…कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग सुगमता से वहां स्नान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में पिता-पुत्र से मारपीट करने के मामले में 25 पर मुकदमा दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button