Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़, लगभग 10 लोगों की मौत

Stampede in Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार रात को मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई। जिसमें 10 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि यह भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

कार्याधिकारी ने दी जानकारी

वहीं महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा था- ‘संगम रूट पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।’

उधर, अखाड़ों का अमृत स्नान आज रद्द कर दिया गया है। सभी अखाड़ों के संतों और महंतों ने आम लोगों के साथ स्नान किया।

पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है।

अमित शाह ने मदद देने की कही बात

गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाकुंभ में मचे भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की, और घटना की पूरी जानकारी ली। शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद देने की बात कही।

हादसे के बाद क्या बोले धर्माचार्य?

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है। आज मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा है। पूरी गंगा और यमुना की धारा में ‘अमृत’ बह रहा है। अगर आप कहीं भी गंगा या यमुना में स्नान करेंगे तो ‘अमृत’ आपको प्राप्त होगा। ये आवश्यक नहीं है कि संगम में ही आपको डुबकी लगानी है।’

रवींद्र पुरी ने क्या कहा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, ‘जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।’

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का बयान आया सामने

इसके अलावा निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, हम सब आज स्नान नहीं करेंगे ,उसको ध्यान में रखते हुए स्नान को रोका है ,सभी अखाड़े ने फैसला लिया आज का स्नान नहीं करेंगे, बसंत पंचमी को स्नान करेंगे।

यह भी पढ़ें : गांधी नगर में सांसद राघव चड्ढा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कहा- पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button