बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर भड़के बाबा रामदेव, कहा- एक दिन में संतत्व नहीं…

MahaKumbh 2025 : अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- एक दिन में संतत्व नहीं प्राप्त हो जाता इसके लिए तप करना पड़ता है।

महाकुंभ के नाम पर रील्स के माध्यम से फैलाई जा रही फूहड़ता पर बाबा रामदेव ने नाराजगी जाहिर की है। बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन का महान कुंभ पर्व जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं एक भव्य उत्सव है। महाकुंभ एक पवित्र त्योहार है कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता नशा और अनुचित व्यवहार को जोड़ रहे हैं यह महाकुंभ का वास्तविक सार नहीं है। बाबा रामदेव ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति जो कल ही सांसारिक सुखों में लिप्त थे वे अचानक संत बन जाते हैं या एक ही दिन में महामंडलेश्वर जैसी उपाधियाँ भी प्राप्त कर लेते हैं।

जिसे झुठलाया नहीं जा सकता हो

मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कुछ महामंडलेश्वर बन गए। किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना किसी भी प्रकार के ओछी हरकतों को, रील्स को कुंभ के नाम पर लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है। असली कुंभ यह है कि जहां मनुष्यता से देवत्व में ऋषित्व में ब्रह्मत्व में आरोहण पाया जाता है। बाबा रामदेव ने कहा कि एक है सनातन को महसूस करना सनातन को जीना और सनातन को बढ़ाना। एक है मात्र सनातन के नाम पर कुछ छिछोरे शब्द कह देना ये सनातन नहीं है। सनातन तो वह शाश्वत सत्य है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता हो।

सालो की साधना लगती है

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा कि एक दिन में कोई संतत्व को उपल्बध नहीं हो सकता उसके लिए सालो की साधना लगती है। हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 साल का तप लगा है। इसको संतत्व कहते हैं साधु होना बड़ी बात है। महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है। आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया ऐसा नहीं होना चाहिए। बता दे कि इसके पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी ने की आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग, बताई वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button