
Mahakumbh : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। बता दें कि सीएम योगी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे।
‘गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा’
उन्होंने कहा कि इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वाराणसी और चंदौली से यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में PM मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जुड़ेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप