कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले हों : अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on BJP : आज सीएम योगी प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। इसके बाद वह 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं
प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सभी मंत्री संगम तट पर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। बता दें कि 2019 में अर्धकुंभ चल रहा था। उस समय भी सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम गए थे और डुबकी लगाई थी। सीएम योगी लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करते हैं। आज कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, इस बैठक में विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा होनी है।
यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप