
Mahakumbh 2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज जाएंगे, वहीं आज प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक होनी है। 12 बजे से शुरू होगी। बताते चलें कि 12 से ज्यादा प्रस्तावों मोहर लग सकती है। बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसी को देखते हुए अरैल में बैठक होगी। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री पूजा – अर्चना करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि सभी मंत्री संगम तट पर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। बताते चलें कि 2019 में अर्धकुंभ चल रहा था।उस समय भी सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम गए थे और डुबकी लगाई थी। सीएम योगी लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करते हैं। आज कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, इस बैठक में विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों चर्चा होनी है।
कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि नगर निगम के बॉंड जारी करने का निर्णय भी हो सकता है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है। कई प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है। इसमें हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना पर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी पढे़ं : कथावाचक प्रदीप मिश्रा का लव जिहाद पर बड़ा बयान, कहा- हिंदू बेटियों को जागरुक होने की जरूरत, फ्रिज में मिलते हैं शरीर के टुकड़े
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप