बड़ी ख़बरमनोरंजन

सैफ अली खान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पहली तस्वीर आई सामने

Saif Ali Khan Discharged : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 6 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि 15 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ था। उन पर चाकू से वार किया गया था। ऐसे में एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखा गया है। उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा है। पुलिस ने उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग भी की है।

यह भी बताते चलें कि ऐसा बताया जा रहा था कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने का बाद सैफ अली खान पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में जाएंगे, लेकिन एक्टर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सतगुरू शरण में अपने अपार्टमेंट में ही शिफ्ट हुए हैं. ये वहीं अपार्टमेंट है जहां उनपर चाकू से हमला हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और आंखों पर काला चश्मा पहने दिखाई दिए। उनका एक वीडियो में भी सामने आया था। जिसमें वह अस्पताल से कार में घर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, जानें कब मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button