
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा को जूना अखाड़ा शिविर से निकाल दिया गया है। उन पर ये कार्रवाई शनिवार की देर रात की गई है।
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है। यहा करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में संतों की भी भारी भीड़ पहुंची हुई है। हाल ही में इंजीनियर से संन्यासी बने अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। आईआईटी बाबा से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़ा शिविर से बाहर निकाल दिया गया है।
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा को अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में जूना अखाड़ा शिविर से निष्कासित किया गया है। उनपर ये कार्रवाई शनिवार की देर रात की गई है।
धर्म और अखाड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं
वहीं जूना अखाड़े ने इस मामले में बयान भी दिया है। अखाड़े ने कहा कि अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण सर्वोपरि होता है और इस सिद्धांत का पालन न कर पाने वाला कोई भी व्यक्ति संन्यासी नहीं बन सकता। जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य (शिष्य) परंपरा और संन्यास (त्याग) के खिलाफ है। यदि आपने अपने गुरु का अपमान किया है, तो आपने दिखाया है कि आपके मन में सनातन धर्म और अखाड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
दूसरे संत के शिविर में शरण ली
मिली जानकारी के अनुसार जूना अखाड़ा शिविर से निकाले जाने के बाद बाबा अभय सिंह ने दूसरे संत के शिविर में शरण ली है। बता दें कि अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे ने एयरोस्पेस से बी.टेक किया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने संन्यासी का जीवन अपना लिया। महाकुंभ में मीडिया की नजरों में आने के बाद आज वह पूरे देश में काफी चर्चा में बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र: सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार दे जमीन, दिल्ली सरकार बनाएगी घर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप