गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा – ‘धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा की एक महत्वपूर्ण भूमि…’

Gorakhpur Mahotsav : सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रविवार को कहा कि 1923 से गोरखपुर गीता प्रेस के माध्यम से भारत के धार्मिक साहित्य का एक प्रमुख केंद्र रहा है, वहीं कल से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। सीएम योगी ने इसको लेकर भी बात की।
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव’ सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। गोरखपुर भारतीय धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा की एक महत्वपूर्ण भूमि है। इसके साथ ही, 1923 से गोरखपुर गीता प्रेस के माध्यम से भारत के धार्मिक साहित्य का एक प्रमुख केंद्र रहा है। गोरखपुर के पास, कुशीनगर, वह स्थान है जहां गौतम बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ था। गोरखपुर के आसपास बहुत सारे स्थान हैं, जो भारत की प्राचीन विरासत के प्रतीक हैं।
‘इस पूरे आयोजन में…’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कल से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ हो रहा है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक यानि 45 दिन का यह भव्य आयोजन कल से शुरू होगा। इस पूरे आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। मां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी में, संगम में स्नान करने का एक सौभाग्य प्राप्त होगा, वहां लोगों को उत्तर प्रदेश को जानने, भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से, उनके शिविरों के माध्यम से जानने और देखने का अवसर प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप