‘अगर कोई दोषी पाया गया तो…’ बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में बोले अजित पवार

Maharashtra : बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में विपक्ष धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि चाहे वह सीआईडी एसआईटी हो या पुलिस, मामले की जांच कर रही हैं। अगर कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीड सरपच संतोष देशमुख की हत्या पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कई जांच एजेंसियां, चाहे वह सीआईडी एसआईटी हो या पुलिस, मामले की जांच कर रही हैं। अगर कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…मैंने भी बात की, इस बारे में सीएम से कहा..अगर शीर्ष स्तर पर कोई भी दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी…हम एक ही लाइन पर हैं..किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह नृशंस हत्या थी..किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा।
‘राजनीतिक हस्तक्षेप की अनुमति नहीं…’
अजित पवार न कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मैंने इस पर संज्ञान लिया है क्योंकि मैं राज्य के इस हिस्से का प्रतिनिधित्व करता हूं। हम ऐसी चीजों में किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देते हैं.. इतनी आजादी और बहुत सारी सुविधाओं के बावजूद जिसमें बुनियादी ढांचा, मानव बल, आवास, नई सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यदि वे इसे संभालने में असमर्थ हैं, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि यह उनके हाथ में नहीं है, फिर हम बेहतर अधिकारी लाएंगे इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए…मैं इसकी समीक्षा करूंगा आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ…’
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप