आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा

UP NEWS : सीएम योगी मंगलवार को प्रयागराज जाएंगे। महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस महीने उनका पांचवां दौरा होगा। सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी अनावरण करेंगे। सीएम योगी संगम नोज घाट, ऐरावत घाट का भी निरीक्षण करेंगे। गंगा सेतु के समानांतर स्टील ब्रिज बना है। उसका भी निरीक्षण करेंगे।
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ‘महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए एक साल से तैयारी चल रही है. मेले का क्षेत्रफल पिछली बार की तुलना में दोगुना कर दिया गया है. सीवर, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी परिवहन विभाग द्वारा 7000 नई बसों की व्यवस्था की गई है।
दोपहर 12 बजे प्रयागराज
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार महाकुंभ की तैयारियां कर रही हैं। सीएम योगी दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि वह साधु संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद सीएम योगी 3 बजे लखनऊ के लिए निकलेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इतंजाम किए गए हैं।
आपको बता दें कि कुंभ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा चक्रव्यूह बनाए गए हैं। सात सुरक्षा चक्रव्यूह बनाए गए हैं। पुलिस बल की भारी तैनाती की जाएगी। सुरक्षा चक्र में कमांडोज की भी तैनाती की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 2016 में डिपो होल्डरों की मार्जिन मनी 2000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया : लाल चंद करारूचक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप