
Uttar Pradesh : संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेनसिया ने जानकारी दी कि नगर परिषद ने चतुर्मुख कुएं के पुनर्निर्माण और संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। इस पहल के तहत रविवार को जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी ऐतिहासिक कुंओं को संरक्षित करने के लिए परिषद द्वारा प्रयास किए जाएंगे।
यम तीर्थ के पुनर्निर्माण का कार्य जारी
डॉ. पेनसिया ने यह भी जानकारी दी कि वंदन योजना के तहत यम तीर्थ (जिसे यमघंट तीर्थ भी कहा जाता है) के पुनर्निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इस तीर्थ स्थल पर कार्य तेजी से चल रहा है, और जनवरी के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल संभल के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण और ऐतिहासिक धरोहरों के पुनरुद्धार की दिशा में एक अहम कदम है।
जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी की शुरुआत
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शनिवार को यहां स्थानीय महिलाओं ने भूमि पूजन के दौरान नवग्रह बनाकर दीप जलाए और विधिवत पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने बताया कि पुलिस चौकी के बनने से उन्हें सुरक्षा का एहसास हो रहा है, और मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने का उद्देश्य सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।
इन पहलुओं से साफ नजर आता है कि संभल में धार्मिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा के मामलों में लगातार विकास हो रहा है, जो शहर के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग किए खत्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप