
Madhya Pradesh : सीएम मोहन यादव ने जयराम रमेश के बयान पर हमला किया है। उन्होंने गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर किसी कांग्रेस नेता ने बुंदेलखंड में पानी आने पर प्रसन्नता क्यों नहीं जताई? कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी है।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जयराम रमेश ने आपत्ति जताई है, उसके भाव निश्चित तौर पर राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार के हैं. कांग्रेस की लाइन विकास विरोधी है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर किसी कांग्रेस नेता ने बुंदेलखंड में पानी आने पर प्रसन्नता क्यों नहीं जताई? कांग्रेस बताए कि वो क्यों केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रशंसा क्यों नहीं करती? कांग्रेस बताए कि वो बुंदेलखंड के विकास के साथ है या विरोध में?
यह था बयान
जयराम रमेश ने पोस्ट कर लिखा था कि प्रधानमंत्री पर्यावरण और वन को लेकर अपनी ‘कथनी’ और ‘करनी’ में एक और सबूत दे रहे हैं. वह जिस केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उससे मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए गंभीर ख़तरा है। वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े मिलाकर 90 से अधिक बाघ हैं. ये पर्यटकों के लिए आकर्षण के मुख्य केंद्र बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा- जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप