अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘किसान की आय दोगुनी करने की बात की, लेकिन…’

Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा से किसान पूछेगा कि किसान की आय दोगुनी करने की बात की, लेकिन किसान आज भी तकलीफ और परेशानी में है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि खुदाई से रास्ता नहीं निकलेगा। ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे। भाजपा जानबूझ कर इन मसलों को उठा रही है क्योंकि किसान के सवाल पर वे बात नहीं करना चाहते हैं। भाजपा से किसान पूछेगा कि किसान की आय दोगुनी करने की बात की लेकिन किसान आज भी तकलीफ और परेशानी में है।
उन्होंने रोजगार और किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जिस समय उसे DAP, खाद चाहिए, वो उपलब्ध नहीं था, तमाम इंतजाम करने में सरकार नाकाम रही है। फसलों की कीमत के लिए कोई इंतजाम नहीं है। इस सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है, न नौकरी है, न रोजगार है। इन सवालों से ध्यान हटाने के लिए सरकार ये खुदाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, कई पुलिस कर्मी घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप