
Uttar Pradesh : संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन और नगर पालिक के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा यह सपा से जुड़े लोगों का आचरण और संस्कृति है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ प्रशासन और नगर पालिक ने अतिक्रमण कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के द्वारा बर्क के घर के बाहर बनी नाली के उपर सीढ़ी को बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया है। वहीं इससे पहले उनपर बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज कराया था।
बिजली चोरी जैसी चीजें शर्मनाक
अब वहीं सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ कथित बिजली चोरी को लेकर यूपी बिजली विभाग की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि- जहां तक सांसद के खिलाफ मामले और आरोपों का सवाल है, उन्हें बिल या जुर्माना भरना चाहिए। एक सांसद के तौर पर बिजली चोरी जैसी चीजें शर्मनाक हैं, यह सपा से जुड़े लोगों का आचरण और संस्कृति है।
वहीं इससे पहले इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि यह बीजेपी का मॉडल है। घर में छापा मारकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं। जिस वजह से बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर जुर्माना लगाया और मुकदमा भी दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप