Uttar Pradesh

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती राहुल गांधी की नीली टीशर्ट पर हुईं नाराज, कहीं ये बात

UP News: संसद में राहुल गांधी, गुरुवार को नीली टीशर्ट में पहुंचे थे. इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने टिप्पणी की है। मायावती ने राहुल गांधी के इस कदम को सस्ती राजनीति बताया है।

बसपा मुखिया मायावती ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की नीली टीशर्ट पर टिप्पणी की है. मायावती ने राहुल गांधी द्वारा नीली टीशर्ट पहनने को सस्ती राजनीति बताया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने लिखा- संविधान का जगह-जगह लहराना और नीला रंग पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है। यह सब करने के पहले सत्ता और विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता, जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन को साफ करके पाक-साफ करना होगा तभी इन वर्गों का और देश का भी सही हित संभव है।

केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति

मायावती ने लिखा कि बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के प्रति दिल से सम्मान नहीं करना और उनके अनुयाइयों के विरुद्ध अन्याय-अत्याचार तथा इनको संवैधानिक व कानूनी हक देने के बजाय छीनने में भी यह पार्टियाँ एक ही थैली के चटटे-बट्टे हैं। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जारी तकरार केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति है।

भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के संदर्भ में बसपा प्रमुख ने कहा- बीजेपी के अमित शाह द्वारा संसद में दलित और अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे इन वर्गों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। ऐसे में उन शब्दों को वापस लेकर इनको पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए।

मायावती ने कहा कि वैसे कांग्रेस, बीजेपी व इनकी सहयोगी दलों का चाल, चरित्र व चेहरा बाबा साहेब डा. अम्बेडकर व उनके करोड़ों दलित-पिछड़े, शोषित-पीड़ित अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति हमेशा संकीर्ण व जातिवादी रहने के कारण इनके सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक हालात लगातार बदतर, इससे इंकार असंभव है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button