JPC : प्रियंका गांधी हो सकती हैं शामिल, इन नामों पर भी चर्चा

Share

JPC : कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को पेश किया था। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके बाद उन्होंने इस बिल को जेपीसी में भेजने का प्रस्ताव किया था। अब इस बिल को जेपीसी में भेज दिया गया है। कुछ ही देर में कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान भी हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला का नाम भेजा जा सकता है। टीएमसी की बता करें तो कल्याण बनर्जी, साकेत गोखले का नाम भेजा जा सकता है।

जेपीसी को समझते हैं तो जेपीसी में 21 लोकसभा के सदस्य शामिल होंगे, वहीं राज्यसभा की बात करें तो 10 राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। 31 सांसद शामिल होंगे। इसके साथ ही 90 दिनों के अंदर कमेटी को रिपोर्ट सौंपना होगा। अध्यक्ष की बात करें तो संसद में पार्टी के सांसद के हिसाब से अध्यक्ष होता है। इसके साथ ही विधेयक की कोई डेडलाइन तय नहीं है।

362 सांसदों की जरूरत

आपको बता दें कि सरकार के संख्या बल की बात करें तो संविधान संशोधन 368 अनुच्छेद के जरिए ही किया जाता है। इस अनुच्छेद की बात करें तो 362 सांसदों की जरूरत है। इसके साथ ही बीजेपी पर आते हैं, 292 सीटें हैं। इसमें राज्यसभा पर आते हैं। अगर बिल को पास कराना है तो 164 सीटों की जरूरत है। एनडीए के पास 112 सीटें हैं। अगर राज्यसभा और लोकसभा में पास हो जाता है तो इस बिल को देश के आधे विधानसभाओं में पास कराना होगा।

यह भी पढ़ें : किसान लेंगे आंदोलन का अगला कदम, करेंगे रेलों के चक्के जाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप