Sambhal News : संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए कमिश्नर ने मांगा 15 दिन का समय

Sambhal News

Sambhal News

Share

Sambhal News : संभल में जामा मस्जिद से जुड़ी सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश होगी या नहीं, अभी संशय है. हिन्दू पक्ष ने इस मामले में 15 दिन का समय मांगा है।

उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद में किए गए सर्वे की रिपोर्ट अदालत में कब पेश होगा, इसे लेकर सवालों का दौर जारी है। इस बीच सोमवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव संभल न्यायालय में पेश हुए। कमिश्नर रमेश राघव स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिन का समय अदालत से मांगा है। मस्जिद पक्ष इस पर आपत्ति आपत्ति पेश करेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सर्वे रिपोर्ट पेश होनी थी लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने अपनी तबियत खराब बताते हुए न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा है। शाम 4 बजे तक न्यायलय अगली तारीख देगा।

15 दिन का समय मांगा

इस संदर्भ में कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि हमने सर्वे रिपोर्ट पेश करने को लेकर 15 दिन का समय मांगा है। 4-5 दिन बुखार था। इसलिए समय मांगा है. शाम चार बजे तक कोर्ट अगली तारीख का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट कितने पन्ने की होगी और इसमें क्या है के सवाल पर कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि अभी कुछ कहना उचित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की इस मामले में गाइडलाइन है।

समय मांगे जाने पर हमें आपत्ति

मस्जिद पक्ष के वकील जफर अली ने कहा कि इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर और समय मांगे जाने पर हमें आपत्ति है जिसको हमने फाइल कर दिया है। अभी जो रिपोर्ट पेश की जानी है वह सील्ड कवर में होगी। अभी किसी को जानकारी नहीं है कि उसमें क्या है। वही दूसरे पक्ष ने जो समय मांगा है, उस पर हमने आपत्ति फाइल कर दी है. देखते हैं न्यायालय क्या कहता है। इस मामले में आगे कोई भी प्रगति उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के बाद ही होगी। वकील ने कहा कि हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी चल रही है। हम हाईकोर्ट में जा रहे हैं, हमारी तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप