Jairam Ramesh Targeted : ‘मोदी सरकार नहीं चाहती थी कि संसद चले’, कार्यवाही स्थगित होने पर बोले जयराम रमेश

Jairam Ramesh Targeted : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जब से सत्र शुरू हुआ है। हंगामे के बीच सदन लगातार स्थगित हो जाता है। इसी कड़ी में जयराम रमेश ने कहा कि इन पार्टियों ने न तो किसी तरह का हंगामा किया और न ही कोई नारेबाजी की, लेकिन मोदी सरकार नहीं चाहती थी।
जयराम रमेश ने कहा कि आज भी दोनों सदन स्थगित हो गए। INDIA की पार्टियों ने अडानी, मणिपुर, संभल और अजमेर मामले पर तत्काल चर्चा के लिए नोटिस दिया था। इन पार्टियों ने न तो किसी तरह का हंगामा किया और न ही कोई नारेबाज़ी की। लेकिन मोदी सरकार नहीं चाहती थी कि संसद चले। यह बेहद असामान्य स्थिति है – विपक्ष चर्चा चाहता है लेकिन सरकार ही इससे भाग रही है।
कुछ ऐसी चल रही है कार्यवाही
जानकारी के लिए बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के पांचवें दिन खूब हंगामा हुआ। नतीजन आज भी सदन स्थगित हो गया। विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज फिर 11 बजे कार्यवाही शुरू होती है। विपक्ष की तरफ से हंगामा हुआ, जिस वजह से कार्यवाही स्थगित हो गई। सिर्फ 15 मिनट ही कार्यवाही चली थी। अब मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होगी, वहीं पिछले हफ्ते की बात करें तो चारों सत्र स्थगित हो गए।
ऐसा कहा जा रहा था कि वित्त मंंत्री बिल पेश कर सकती हैं। बैंकिंग लॉ संशोधन बिल को पेश किया जाना था,एस जयशंकर भी बोल सकते हैं। ऐसा माना जा रहा था, लेकिन सत्र स्थगित हो गया।
यह भी पढ़ें : बंगाल सरकार ने झारखंड में रोका आलू निर्यात, आमने-सामने हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी की सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप