
Ajmer Sharif : राजस्थान के जमेर शरीफ दरगाह के मंदिर होने के दावे वाली हिंदू सेना की याचिका कोर्ट द्वारा स्वीकार होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच सपा के राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कोर्ट द्वारा शिव मंदिर की याचिका स्वीकार करने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि देश में निचली अदालतों में जिस तह के जज आज बैठे हैं वे देश में आग लगवाना चाहते हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भिजवाते हैं।
ओछी मानसिकता को दर्शाता
सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी समर्थित लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इससे देश में आग लग सकती है। उन्हें किसी भी कीमत पर बस सत्ता में रहना है। रामगोपाल यादव ने कहा कि अजमेर शरीफ में देश ही नहीं पूरे विश्व से लोग आते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद चादर भिजवाते हैं। ऐसे स्थान को विवादों में रखना गलत है। यह ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
धांधली की गई सबने देखा
रामगोपाल यादव यहीं नहीं रुके संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुंदरकी उपचुनाव में किस तरह से धांधली की गई सबने देखा। गोली और डंडों के बल पर वोट लिया गया। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में धांधली पर चर्चा न हो सके इसलिए संभल में हिंसा करवाया गया। रामगोपाल यादव ने कहा कि किसी को भी संभल जाने नहीं दिया जा रहा है। संभल हिंसा के लिए 100 फीसदी सरकार ही कसूरवार है। अगर निष्पक्ष जांच हो जाये तो कई अधिकारी जेल में होंगे। रामगोपाल यादव ने कहा कि आज भी मैंने संभल मामले में सदन में नोटिस दिया है।
यह भी पढ़ें : Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप