Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Bihar

Bihar

Share

Bihar : बिहार में एक लाख से अधिक गरीब परिवारों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बिहार में गरीब परिवारों के लिए एक लाख एक हजार 704 अधूरे पड़े आवासों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में बताया कि इन आवासों का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष में ही पूरा कराने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है।

बिहार में गरीब परिवारों के लिए स्वीकृत वहअधूरे पड़े एक लाख एक हजार 704 आवासों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस चालू वित्तीय वर्ष में ही इन आवासों का निर्माण कार्य कराने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है।

पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य

बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार विधानसभा की पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल में दी। सदन में विधायक जिवेश कुमार ने प्रश्न पूछा था। बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 की अवधि में राज्य में इंदिरा आवास योजना के तहत कुल 18 लाख तीन हजार 871 लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में राशि दी गई, जिन्हें पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित था।

प्रथम किस्त का भुगतान किया गया

अबतक 17 लाख 2 हजार 167 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। वर्तमान में एक लाख एक हजार 704 आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इनमें से कुछ लाभार्थी की मौत हो चुकी हैं तो कुछ लाभार्थी राज्य से अन्य राज्यों में पलायन कर गए हैं। इन सबकी समीक्षा कराकर लाभार्थी को आवास निर्माण कार्य पूरा कराकर सौंप दिया जाएगा। विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जिन लाभार्थी को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। उनकी ही आवास का अग्रेतर किस्त का भुगतान करते हुए निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

आवास को पूर्ण करने का आदेश

बगहा में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने आवास सहायक और पर्यवेक्षक के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रधान सचिव लोकेश कुमार के आदेश पर हर हाल में 15 दिसंबर तक सभी आवास को पूर्ण करने का आदेश दिया गया। बीडीओ ने जानकारी दी कि 755 आवास 2024- 25 में आवास उपलब्ध है। पहली किस्त में 696 राशि लाभार्थी, दूसरी किस्त में 334 लाभों के खाते और तीसरी किस्त में मात्र 53 लाभार्थी के खाते में राशि भेजी गई है।

आवास पूरा करने के लिए जागरूक करें

अब तक केवल 39 आवास पूरा हुए हैं। ऐसे में आप लोग लाभार्थी से संपर्क करते हुए डोर टू डोर जाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाभार्थी को आवास पूरा करने के लिए जागरूक करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को चेतावनी दी है कि किसी भी लाभार्थी से अवैध वसूली की गई। ऐसे कर्मचारियों पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में आवास योजना की राशि एक लाख तीस हजार थी। अब 10 हजार राशि कम कर दी गई है। महंगाई को देखते हुए लाभार्थी को भवन बनाने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘फडणवीस बनेंगे CM, एकनाथ शिंदे नहीं मानेंगे तो…’, रामदास अठावले का बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *