‘फडणवीस बनेंगे CM, एकनाथ शिंदे नहीं मानेंगे तो…’, रामदास अठावले का बड़ा बयान

Maharashtra News

Maharashtra News

Share

Maharshtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद CM कौन बनेगा इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है। वहीं मंगलवार को विधानसभा 2019 का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यह कहते हुए सियासी माहौल को गरमा दिया है कि बीजेपी ने तय कर लिया है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे, साथ ही एकनाथ शिंदे को केंद्र में ले आने की सलाह दी है।

 ‘देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए…’

 महाराष्ट्र में CM चेहरे पर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई-अठावले के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, “महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए…भाजपा हाईकमान ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, लेकिन एकनाथ शिंदे नाराज हैं और उनकी नाराजगी दूर करने की आवश्यकता है…भाजपा के पास इतनी सीटें हैं कि भाजपा नहीं मानेगी। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को 2 कदम पीछे आना चाहिए, जैसे देवेंद्र फडणवीस ने 4 कदम पीछे लिए थे। एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री बनना चाहिए। PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में जरूर सोचेंगे और जल्दी से कुछ फैसले लिए जाने चाहिए…”

सीएम एकनाथ शिंदे ने सौंपा इस्तीफा

इस बीच निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने आज मंगलवार सुबह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहने को कहा है। शिंदे दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे।

बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन ने पिछले हफ्ते खत्म हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतकर बड़ी जीत हासिल की, साथ ही अपनी सत्ता भी बनाए रखी। कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को महज 46 सीटें ही मिल सकीं।

बीजेपी को मिली सबसे ज्यादा सीटें

राज्य में बीजेपी की ओर से सबसे अधिक 132 सीट जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस के अगले मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने की अटकलें लगने लगी हैं। लेकिन इस पर अभी खुलेतौर पर कुछ नहीं कहा गया है। महायुति में शामिल शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर अपना कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ें : सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत और 11 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *