बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Bikaner road accident :

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Share

Bikaner road accident : राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कोयले से भरा एक ट्रेलर एक कार पर पलट गया जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा हुआ ट्रक एक कार पर पलट गया जिसके नीचे दब जाने से छह लोगों की मौत हो गई। ये ट्रक नोखा से आ रहा था और कार देशनोक से नोखा की तरफ जा रही थी। इस हादसे में सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को निकाला गया

इस हादसे के बाद तीस मिनट से अधिक समय तक लोग दबे रहे। स्थानीय लोगो की मदद से जेसीबी मशीन से घायलों को निकाला गया। कार में सवार लोग देशनोक एक शादी में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया।

ट्रक चालक फरार हो गया

इस हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा और देशनोक सीएचसी पहुंचकर हालत देखे। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

6 लोगों की मौत हो गई

वहीं उपखंड अधिकारी कविता गोदारा और बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक कार पर ट्रेलर गिरने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें