अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा

Google Wiz Deal
Google Wiz Deal : गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट तेजी से बढ़ते स्टार्टअप Wiz को करीब 32 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है। यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा होगा। इस डील के जरिए गूगल अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के खिलाफ क्लाउड-कंप्यूटिंग बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की रणनीति अपना रही है।
इस अधिग्रहण के बाद Wiz को Google Cloud यूनिट का हिस्सा बनाया जाएगा, जिससे गूगल के साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस को और मजबूती मिलेगी। इस डील की जानकारी Wiz के सह-संस्थापक और CEO असफ़ रप्पापोर्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी। उन्होंने बताया कि गूगल और Wiz के बीच अधिग्रहण को लेकर एक समझौता हुआ है, जो अभी विनियामक समीक्षा के अधीन है। सौदा पूरा होने के बाद Wiz आधिकारिक रूप से Google Cloud में शामिल हो जाएगा।
पहले 23 अरब डॉलर का ऑफर दिया था
खबर के अनुसार, पिछले साल अल्फाबेट ने विज को खरीदने के लिए 23 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन अब उसने पिछले नंबर को पलटकर अब उसने 32 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। हालांकि, इस डील को अभी आखिरी दौर में पहुंचने से पहले कुछ नियामकीय और दूसरे अप्रूवल की जरूरत है। एक खास बात ये भी है कि अल्फाबेट और विज के बीच यह डील बिल्कुल कैश में होनी है। बता दें कि इससे पहले अल्फाबेट ने साल 2011 में मोटोरोला मोबिलिटी को खरीदा था, जिसके लिए उसने 12.5 अरब डॉलर चुकाए थे।
विज अमेजन वेब सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट के एज़्योर और गूगल क्लाउड जैसे क्लाउड प्रदाताओं के साथ काम करता है। मॉर्गन स्टेनली, ओपन न्यू टैब, बीएमडब्ल्यू, ओपन न्यू टैब और LVMH, ओपन न्यू टैब इसके ग्राहक हैं। विज के उत्पाद दूसरे प्रमुख क्लाउड सेवाओं पर उपलब्ध रहेंगे। अल्फाबेट को उम्मीद है कि यह सौदा 2026 में पूरा हो जाएगा।
अल्फाबेट के शेयरों में गिरावट
बता दें कि अल्फाबेट के शेयरों में करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई। चीन के कम लागत वाले डीपसीक के उभरने और पिछले दो सालों से बाजार का नेतृत्व करने वाली तकनीकी दिग्गजों में गिरावट के खिलाफ अपने भारी एआई खर्च को लेकर चिंताओं के कारण मंगलवार से पहले इस साल स्टॉक में 13% की गिरावट आई थी।
यह भी पढ़ें : GATE 2025 का रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप