जम्मू-कश्मीर में फिर बढ़ी आतंकी गतिविधियां, कठुआ में बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में फिर बढ़ी आतंकी गतिविधियां, कठुआ में बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार, 23 मार्च 2025 को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ हीरानगर इलाके में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन से चार आतंकी छिपे हुए थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को घेर लिया।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट पर थे। खासकर सानियाल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल में लकड़ियां लेने गए एक दंपति को पांच आतंकियों ने घेर लिया। किसी तरह यह दंपति आतंकियों के चंगुल से बचकर भागने में सफल रहा और गांव लौटकर सुरक्षा बलों को इस घटना की जानकारी दी।
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया
इस सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और अन्य सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ राउंड फायरिंग भी हुई। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है, लेकिन घना जंगल होने के कारण यह ऑपरेशन लंबा खिंच सकता है। सुरक्षा बल सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू करेंगे ताकि आतंकियों को पकड़कर मार गिराया जा सके।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है। 17 मार्च 2025 को कुपवाड़ा जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। इसके अलावा, 5 मार्च को कठुआ जिले में आतंकियों ने तीन निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिनमें 14 साल का एक बच्चा भी शामिल था। मृतकों की पहचान दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (15) के रूप में हुई थी। ये तीनों बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार इलाके में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे। इसके बाद पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विलेज डिफेंस गार्ड ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया और उनके शव एक झरने से बरामद किए गए।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
कठुआ और आसपास के इलाकों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक घुसपैठ की आशंका के चलते सख्त निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षाबल हर हाल में आतंकियों को पकड़ने और उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप