
UP by-election : यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। कल नतीजों का दिन है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हटे ये ही सब चाहते हैं और जहां तक उत्तर प्रदेश की बात है, उत्तर प्रदेश की जनता 9 की 9 सीटों पर भाजपा को हरा रही है। लोकतंत्र में अगर पुलिस वोट डालेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है। कई बार हम लोगों ने देखा है कि सर्वे जो कहता है वैसा नहीं होता है। जनता बदलाव चाहती है। भाजपा हटे ये ही सब चाहते हैं और जहां तक उत्तर प्रदेश की बात है, उत्तर प्रदेश की जनता 9 की 9 सीटों पर भाजपा को हरा रही है। लोकतंत्र में अगर पुलिस वोट डालेगी और अधिकारियों के माध्यम से दबाव बनाया जाएगा तो जनता का क्या होगा?
उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर ने हमें एक वोट डालने का जो अधिकार दिया है। उसे ये लोग छीनना चाहते हैं ताकि सत्ता में आकर वे हमारे अन्य अधिकार भी छीन लें।
इन सीटों पर हुई वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। कल नतीजों का दिन है। इसमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें : BSNL की नई सर्विस, राउटर की सीमित रेंज से बाहर भी हाई स्पीड नेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप