Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi Assembly Election 2025: AAP पीएसी की बड़ी बैठक आज, जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

Delhi Assembly Election 2025: फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। आज आम आदमी पार्टी ने पीएसी की बैठक बुलाई है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने आज पीएसी की बैठक बुलाई है। जानकारी यह भी है कि आम आदमी पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने की संभावना

आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज होगी। इस बैठक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने की संभावना है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। वहीं, कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे।

पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही

इस बैठक में आप पार्टी के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आज ही आम आदमी पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

आम आदमी पार्टी पूरे जोश में

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।

ये भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश कुमार ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button