By-election : अखिलेश यादव के आरोपों के बाद…चुनाव आयोग का एक्शन, पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

Share

By-election : एक तरफ उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव में वोटिंग को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया है, वहीं इलेक्शन कमीशन ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने कुछ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया है।

आयोग का निर्देश है कि पुलिस मतदाताओं की जांच नहीं करेगी। चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त टीम ही जांच करेगी। पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ही देखेगी। समाजवादी पार्टी ने शिकायत की थी कि मतदाताओं की जांच की जा रही है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। इसका एक वीडियो सामने आया। कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक करने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

अखिलेश यादव के आरोप

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि कुंदरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप सहरावत,एडीएम मुरादाबाद, कमिश्नर आंजनेय का नाम को कौन नही जानता,सीसामऊ के डीएसपी दिनेश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर चमन गंज दिनेश बिष्ट,रमेश श्रीवास्तव इंस्पेक्टर कर्नलगंज,यहां सब वोट सपा को मिल रहा है,लेकिन ये अधिकारी गड़बड़ी करवा रहे हैं।

नौ सीटों पर हो रही वोटिंग

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ विधासनसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख मांगी कृत्रिम बारिश करवाए जाने की मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप