Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

By-election : ‘विपक्ष के लोगों को वोट डालने से…’, मतदान के बीच बोले अखिलेश यादव

By-election : विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच अखिलेश यादव ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है। ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि इनका सिंहासन हिल रहा है, इसलिए विपक्ष के लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. पुलिस वोटर्स को रोक रही है. चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है। ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे।  ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।

इन सीटों पर वोटिंग

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ विधासनसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख मांगी कृत्रिम बारिश करवाए जाने की मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button