बड़ी ख़बर

Maharashtra Election : ‘जब मैं भाजपा-शिवसेना के साथ आया तब भी…’, राज ठाकरे के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Maharashtra Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में राज ठाकरे ने रामदास अठावले को लेकर बयान दिया था। जिस पर रामदास अठावले ने पलटवार किया है। RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सीटें जीतने में उतनी सफलता नहीं मिली है, जब मैं कांग्रेस के साथ था तब भी मुझे मंत्री पद मिला था और जब मैं भाजपा-शिवसेना के साथ आया तब भी मुझे सत्ता मिली थी।

RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें बयान देने का अधिकार है लेकिन उन्होंने मेरे बारे में जिस तरह का बयान दिया है वो ठीक नहीं है। राज ठाकरे हमारे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महाराष्ट्र में बहुत अच्छी पकड़ बनाई है हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सीटें जीतने में उतनी सफलता नहीं मिली है, जब मैं कांग्रेस के साथ था तब भी मुझे मंत्री पद मिला था और जब मैं भाजपा-शिवसेना के साथ आया तब भी मुझे सत्ता मिली थी। मेरी ताकत भले ही छोटी है लेकिन किसे चुनना है और समर्थन देना है, इतनी ताकत मैं रखता हूं।

‘मैं दलित तांत्रिक आंदोलन से काम करता आया हूं’

RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे का ये बयान ठीक नहीं था हालांकि अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो इससे मुझे कोई नाराजगी नहीं है। मैं दलित तांत्रिक आंदोलन से काम करता आया हूं। मेरी मां खेतों में काम करती थी। मैं शिक्षा के लिए मुंबई आया था। झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को पक्का मकान मिले, रोजगार मिले, मराठा समाज को आरक्षण मिले, ऐसे कई मुद्दों पर मैंने संघर्ष किया है। मैं उनके(राज ठाकरे) बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन करते हैं लोगों की गुपचुप तरीके से मदद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button